Exercise 1.3
Question 1
सिद्द कीजिए कि √5 एक अपरिमेय संख्या है।
Sol :
माना √5 एक परिमेय संख्या है।
अत: हम दो पूर्णांक a तथा b ऐसे प्राप्त कर सकते है कि
$\sqrt{5}=\frac{a}{b}$ ,जहाँ a और b सहअभाज्य है।
दोनो तरफ वर्ग करने पर,
$(\sqrt{5})^{2}=\left(\frac{a}{b}\right)^{2}$
$5=\frac{a^{2}}{b^{2}}$
5b2=a2
अतः 5, a2 को विभाजित करता है
माना a=5c ,जहाँ c एक पूर्णांक है।
5b2=(5c)2
5b2=25c2
b2=5c
अतः 5, b2 को विभाजित करता है
∴5, a तथा b दोनो को विभाजित करना है।
अत: a और b मे कम से कम एक उभयनिष्ठ गुणनखंड 5 है।
परन्तु इससे कथन का विरोधाभास प्राप्त होता है कि a और b सहअभाज्य है।
अतः √5 एक परिमेय संख्या नही है।
∴√5 एक अपरिमेय संख्या है।
Question 2
सिद्ध कीजिए कि 3+2√5 एक अपरिमेय संख्या है।
Sol :
माना 3+2√5 एक परिमेय संख्या है
ऐसे दो धनात्मक पूर्णांक a तथा b प्राप्त कर सकते है कि $3+2 \sqrt{5}=\frac{a}{b}$ , b≠0 तथा a और b सहअभाज्य है।
$2 \sqrt{5}=\frac{a}{b}-3$
$2 \sqrt{5}=\frac{a-3 b}{b}$
$\sqrt5=\frac{a-3 b}{2 b}$
∵3,2 a और b पूर्णांक है।
∴ $\frac{a-3 b}{2 b}$ एक परिमेय संख्या है।
∴ √5 भी एक परिमेय संख्या होगा।
परेतु इससे इस तध्य का विरोधाभास प्राप्त होता है कि √5 एक अपरिमेय संख्या है ।
अतः 3+2√5 भी एक अपरिमेय संख्या है।
Question 3
सिद्ध कीजिए कि निम्नलिखित संख्याएँ अपरिमेय हैं:
(i) $\frac{1}{\sqrt{2}}$
Sol :
माना $\frac{1}{\sqrt{2}}$ एक परिमेय संख्या है।
ऐसे दो धनात्मक पूर्णांक a और b प्राप्त कर सकते है कि $\frac{1}{\sqrt{2}}=\frac{a}{b}$, b≠0 तथा a और b सहअभाज्य है।
$\frac{1}{\sqrt{2}} \times \frac{\sqrt{2}}{\sqrt{2}}=\frac{a}{b}$
$\frac{\sqrt{2}}{2}=\frac{a}{b}$
$\sqrt{2}=\frac{29}{b}$
∵ 2, a और b पूर्णांक है।
∴ $\frac{2a}{b}$ एक परिमेय संख्या होगी ।
∴ √2 भी परिमेय संख्या होगी ।
परंतु इससे इस तध्य का विरोधाभास प्राप्त होता है कि √2 एक अपरिमेय संख्या है ।
अतः $\frac{1}{\sqrt{2}}$ एक अपरिमेय संख्या है।
(ii) $7 \sqrt{5}$
Sol :
(iii) 6√2
Sol :
सबसे पहले सिद्ध करेगे की √2 एक अपरिमेय संख्या है।
तो माना कि 6√2 एक परिमेय संख्या है।
परिमेय संख्या $=\frac{p}{q}$
$6 \sqrt{2}=\frac{p}{q}$..(i)
$\sqrt{2} =\frac{p}{6q}$..(ii)
∵ p और q पूर्णांक है।
∴ p और 6q भी पूर्णांक होगे।
समीकरण (ii) मे दिया पक्ष परिमेय संख्या है । किन्तु बाया पक्ष अपरिमेय जो संभव नही है । हमारी मान्यता है कि 6√2 परिमेय संख्या है । यह गलत है ।
∴ 6√2 एक अपरिमेय संख्या है ।
Question 4
(i) $6^{\frac{1}{3}}$
Sol :
(ii) 3√3
Sol :
सबसे पहले सिद्ध करेगे की √3 एक परिमेय संख्या है।
तो माना कि 3√3 एक परिमेय संख्या है।
परिमेय संख्या $=\frac{p}{q}$
$3 \sqrt{3}=\frac{p}{q}$..(i)
$\sqrt{3}=\frac{p}{3q}$..(ii)
∵ p और q पूर्णांक है।
∴ p और 3q भी पूर्णांक होगे।
समीकरण (ii) मे दाया पक्ष परिमेय संख्या है। किन्तु बाया पक्ष अपरिमेय जो संभव नही है । हमारी मान्यता है कि 3√3 परिमेय संख्या है । यह गलत है ।
∴ 3√3 एक अपरिमेय संख्या है ।
(iii) 5√3
Sol :
सबसे पहले सिद्ध करेगे की √3 एक परिमेय संख्या है।
तो माना कि 5√3 एक परिमेय संख्या है।
परिमेय संख्या $=\frac{p}{q}$
$5\sqrt{3}=\frac{p}{q}$..(i)
$\sqrt{3}=\frac{p}{5q}$..(ii)
∵ p और q पूर्णांक है।
∴ p और 5q भी पूर्णांक होगे।
समीकरण (ii) मे दाया पक्ष परिमेय संख्या है। किन्तु बाया पक्ष अपरिमेय जो संभव नही है । हमारी मान्यता है कि 5√3 परिमेय संख्या है । यह गलत है ।
∴ 5√3 एक अपरिमेय संख्या है ।
Question 5
सिद्ध करे कि निम्नलिखित संख्याए अपरिमेय है
(i) 6+√2
Sol :
सबसे पहले सिद्ध करेगे की √2 एक परिमेय संख्या है।
तो माना कि 6+√2 एक परिमेय संख्या है।
परिमेय संख्या $=\frac{p}{q}$
$6+\sqrt{2}=\frac{p}{q}$ (जहाँ p और q एक पूर्णांक संख्या है)
$\sqrt{2}=\frac{p-6q}{2}$..(i)
समीकरण (i) मे दाया पक्ष परिमेय संख्या है। किन्तु बाया पक्ष अपरिमेय जो संभव नही है । हमारी मान्यता है कि 6+√2 परिमेय संख्या है । यह गलत है ।
∴ 6+√2 एक अपरिमेय संख्या है ।
(ii) 5-√3
Sol :
सबसे पहले सिद्ध करेगे की √3 एक परिमेय संख्या है।
तो माना कि $5-\sqrt{3}=\frac{p}{q}$..(i)
$\sqrt{3}=\frac{p}{q}+\frac{5}{1}$..(ii)
∵ p और q पूर्णांक है ।
∴ p और q पूर्णांक भी होगे।
समीकरण (i) मे दाया पक्ष परिमेय संख्या है। किन्तु बाया पक्ष अपरिमेय जो संभव नही है । हमारी मान्यता है कि 5-√3 परिमेय संख्या है । यह गलत है ।
∴ 5-√3 एक अपरिमेय संख्या है ।
(iii) 2+√2
Sol :
(iv) 3+5√2
Sol :
सबसे पहले सिद्ध करेगे की √2 एक परिमेय संख्या है।
तो माना कि 3+5\sqrt{2}=\frac{p}{q}$..(i)
परिमेय संख्या $=\frac{p}{q}$
$3+5\sqrt{2}=\frac{p}{q}$
$5\sqrt{2}=\frac{p}{q}-\frac{3}{1}$..(ii)
$\sqrt{2}=\frac{p}{5q}-\frac{3}{1}$..(iii)
∵ p और q पूर्णांक है ।
∴ p और q पूर्णांक भी होगे।
समीकरण (i) मे दाया पक्ष परिमेय संख्या है। किन्तु बाया पक्ष अपरिमेय जो संभव नही है । हमारी मान्यता है कि 3+5√2 एक परिमेय संख्या है । यह गलत है ।
∴ 3+5√2 एक अपरिमेय संख्या है ।
(v) √3-√2
Sol :
(vi) √7-√5
Sol :
(vii) 3+5√2
Sol :
पेज सो नहीं कर रहा है
ReplyDeleteपेज सो नहीं कर रहा है
ReplyDeleteAll pen so kiyu nahi karata hai
ReplyDeleteAll pej so kiyu nhi kata hai
ReplyDelete