Exercise 13.8
Type-I सूत्रों के सीधे प्रयोग पर आधारित प्रश्न:
Question 1
यदि nC9=nC8 , तो nC17 ज्ञात कीजिए ।Sol :
[यदि nCx=nCy ,हो, तो n=x+y होगा]
nC9=nC8
∴ n=9+8=17
nC17=17C17=1 [nCn=1]
Question 3
n का मान निकालिए , यदि(i) 2nC2:nC2=9:2
Sol :
$\left[^{n} C_{r}=\frac{n !}{r !(n-r) !}\right]$
$\frac{^{2 n} C_{2}}{^n{C_{2}}}=\frac{9}{2}$
$\frac{\frac{(2 n) !}{2 !(2 n-2) !}}{\frac{n !}{2 !(n-2) !}}=\frac{9}{2}$
$\frac{(2 n) !}{(2 n-2) !} \times \frac{(n-2) !}{n !}=\frac{9}{2}$
$\frac{2 n \cdot(2 n-1)(2 n-2) !}{(2 n-2) !} \times \frac{(n-2) !}{n(n-1)(n-2) !}=\frac{9}{2}$
$\frac{2(2 n-1)}{n-1}=\frac{9}{2}$
4(2n-1)=9(n-1)
8n-4=9n-9
8n-9n=-9+4
-n=-5
n=5
(ii) 2nC3:nC3=11:1
Sol :
Question 4
यदि(If) nC30=nC4 , n ज्ञात कीजिए (find n)Sol :
[यदि nCx=nCy हो , तो n=x+y होगा]
n=30+4=34
Question 6
यदि(If) 18Cr=18Cr+2 ,rC6 ज्ञात कीजिए (find rC6)Sol :
[यदि nCx=nCy हो , तो n=x+y होगा]
18Cr=18Cr+2
r+r+2=18
2r+2=18
2r=18-2
2r=16
$r=\frac{16}{2}$
r=8
∴ rC6=8C6
$=\frac{8 !}{6 !(8-6) !}$
$=\frac{8 \times 7 \times 6!}{6! \times 2}$
=28
Question 7
यदि(If) nCn-4=15 ,n ज्ञात कीजिए (find n)Sol :
nCn-4=15
$\frac{n !}{(n-4) !(n-n+4) !}=15$
$\frac{n(n-1)(n-2)(n-3)(n-4) !}{(n-4) ! \times 24}=15$
n(n-1)(n-2)(n-3)=360
n(n-1)(n-2)(n-3)=6×5×4×3
$n=6 \quad \begin{array}{|}n-1=5 \\ n=6\end{array}$
$\begin{array}{l|l}n-2=4&n-3=3 \\ n=6&n=6\end{array}$
Question 9
यदि(If) nPr=2520 और(and) nCr=21 , r ज्ञात कीजिए(find r)Sol :
nPr=r!×nCr
2520=r!×21
$\frac{2520}{21}=r!$
5!=r!
5=r
Question 11
साबित कीजिए कि(Prove that) n-1C3+n-1C4>nC3 यदि(If) n>7Sol :
n-1C3+n-1C4>nC3
[nCr+nCr-1=n+1Cr]
n-1C4-1+n-1C4>nC3
nC4>nC3
[यदि nCx=nCy हो , तो n=x+y होगा]
n>4+3
n>7
Question 12
यदि nCr-1=36,nCr=84 और nCr+1=126 तो n तथा r ज्ञात कीजिए ।Sol :
nCr-1=36..(i)
nCr=84..(ii)
nCr+1=126..(iii)
समीकरण (i) मे (ii) से भाग देने पर ,
$\frac{^{n} C_{r-1}}{^n{C_r}}=\frac{3 6}{84}$
$\frac{\frac{n !}{(r-1) !(n-r+1) !}}{\frac{n !}{r!(n-r)!}}=\frac{3}{7}$
$\frac{r !(n-r) !}{(r-1) !(n-r+1) !}=\frac{3}{7}$
$\frac{r(r-1) !(n-r) !}{(r-1) !(n-r+1)(n-r) !}=\frac{3}{7}$
7r=3n-3r+3
7r-3n+3r=3
10r-3n=3..(iv)
समीकरण (ii) मे (iii) से भाग देने पर ,
$\frac{^{n}C_r}{^n{C_{r+1}}}=\frac{84}{126}$
$\frac{\frac{ n!}{r !(n-r) !}}{\frac{n !}{(r+1) !(n-r-1) !}}=\frac{2}{3}$
$\frac{(r+1) !(n-r-1) !}{r !(n-r) !}=\frac{2}{3}$
$\frac{(r+1) \cdot r !(n-r-1) !}{r !(n-r)(n-r-1) !}=\frac{2}{3}$
3r+3=2n-2r
3r-2n+2r=-3
5r-2n=-3..(v)
समीकरण (iv) मे (v) से भाग देने पर ,
10r-3n=3(×1)
5r-2n=-3(×2)
$\begin{aligned} 10r-3 n &=3 \\ 10r-4 n &=-6\\ -\phantom{10r}+\phantom{4 n} &=+ \\ \hline n &=9 \end{aligned}$
n का मान समीकरण (v) में रखनें पर ,
5r-2n=-3
5r-2(9)=-3
5r-18=-3
5r=-3+18
5r=15
$r=\frac{15}{5}=3$
∴n=9 , r=3
Question 13
सिद्ध करें कि किसी p लगातार प्राकृत संख्याओं का गुणन फल में p से पूरा-पूरा भाग लगेगा ।Sol :
P लगातार प्राकृत संख्याओं का गुणन फल
=1×2×3×4....×P
=P!
=P×(P-1)!
अत: P लगातार प्राकृत संख्याओं का गुणन फल में P से पूरा-पूरा भाग लगेगा ।
Question 14
किसी वृत पर स्थित 21 बिंदुओं से होकर जाने वाली कितनी जीवाएँ खींची जा सकती हैं ?Sol :
दो बिंदुओं से वृत पर एक जीवा खिची जा सकती है ,
∴21 बिंदुओं से होकर जाने वाली जीवाओं की संख्या=21C2
$=\frac{21!}{2 !(2!-2) !}$
$=\frac{21 !}{2 ! \times 19 !}$
$=\frac{21 \times 20 \times 19!}{2 \times 19!}$
=210
Question 15
n भुजा वाले बहु भुज के शीर्षों को मिला कर कितने चतुर्भुज बनाये जा सकते है ?Sol :
एक चतुर्भुज 4 भुजाओं से घिरा होता है ,
∴ n भुजा वाले बहु भुज के शीर्षों से बनने वाले चतुर्भुजों की संख्या=nC4
Question 16
एक आदमी को , 7 मित्र है और उनमें से वह 3 को एक पार्टी में बुलाना चाहता है । बताइए कि वह 3 भिन्न मित्रों को बुलाने में कितना पार्टी दे सकता है और एक विशेष मित्र पार्टीयों में कितनी बार शामिल होगा ?Sol :
(i)
7 मित्र में से 3 को एक पार्टी में बुलाने का तरीका=7C3
$=\frac{7 !}{3 !(7-3) !}$
$=\frac{7 !}{3 ! 4 !}$
$\frac{7 \times 6 \times 5 \times 4!}{3 \times 2 \times 1 \times 4!}$
=35
(ii)
एक विशेष मित्र को छोड़कर शेष मित्रों में 2 मित्रों को पार्टी में बुलाने का तरीका=6C2
पार्टी में बुलाने का तरीका=6C2
$=\frac{6 !}{2 !(6-2) !}$
$=\frac{6 \times 5 \times 4!}{2\times 4 !}$
=15
Question 18
12 सदस्यों में से 6 सदस्यों का प्रतिनिधि विदेश भेजा जाता है । कितने तरीकों से चुनाव किया जा सकता है ताकि(i) कोई विशेष सदस्य सम्मिलित हो ?
(ii) कोई विशेष सदस्य सम्मिलित नहीं हो ?
Sol :
(i)
एक विशेष सदस्य सम्मिलित करने पर,
शेष 11 सदस्यों में से , 5 सदस्यों को चुनने का तरीका=11C5
$=\frac{11 !}{5 !(11-5) !}$
$=\frac{11 \times 10 \times 9 \times 8 \times 7 \times 6!}{5 \times 4 \times 3 \times 2\times 1 \times 6 !}$
=462
(ii)
एक विशेष सदस्य सम्मिलित नहीं करने पर,
शेष 11 सदस्यों में से , 6 सदस्यों को चुनने का तरीका=11C6
=462
Question 19
एक रेलवे लाइन पर n स्टेशन है । 'वापसी नहीं छपे टिकटों की संख्या 105 है । स्टेशनों की संख्या ज्ञात कीजिए ।Sol :
दो स्टेशनों के बीच एक टिकट होता है ।
nC2=105
$\frac{n !}{2 !(n-2) !}=105$
$\frac{n(n-1)(n-2) !}{2 \times(n-2) !}=105$
n(n-1)=210
n(n-1)=15×14
$\begin{array}{l|l}n=15&n-1=14\\&n=15\end{array}$
Question 20
एक थैली में 5 काली तथा लाल गेंद है । 2 काली तथा 3 लाल गेंदों के चयन के तरीकों की संख्या निर्धारित कीजिए ।Sol :
5 काली गेदो मे से 2 काली गेंदें चुनने का तरीका=5C2
6 लाल गेंदो मे से 3 लाल गेंदों को चुनने का तरीका=6C3
∴कुल अभिष्ट तरीका=5C2×6C3
$=\frac{5 !}{2 !(5-2) !} \times \frac{6 !}{3 !(6-3) !}$
$=\frac{5 \times 4 \times 3 !}{2 \times 3 !} \times \frac{6 \times 5 \times 4 \times 3 !}{6 \times 3!}$
=200
Question 23
52 पत्तों की एक गड्डी में से 5 पत्तों को लेकर बनने वाले संचयों की संख्या निर्धारित कीजिए , यदि प्रत्येक संचय में तथ्यत: एक इक्का है ।Sol :
52 पत्तों में 4 इक्के होते है ।
∴शेष 48 पत्ते में से 4 पत्ते को चुनने का तरीका=48C4
तथा 4 इक्के में से 1 इक्के को चुनने का तरीका=4C1
∴कुल अभिष्ट तरीका=48C4×4C1
Question 24
17 खिलाड़ियों मे से, जिनमें केवल 5 खिलाड़ी गेदबाजीं कर सकते है , एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों का चयन कितने प्रकार से किया जा सकता है , यदि प्रत्येक टीम मे तथ्यत: 4 गेंदबाज है ?Sol :
कुल खिलाड़ियों की संख्या=17
गेंद बाजो की संख्या=5
बैट्समैंन की संख्या=17-5=12
12 बैट्समैन में से 7 बैट्समैंन को चुनने का तरीका=12C7
5 गेंदबाजों मे से 4 गेंद बाजो को चुनने का तरीका=5C4
∴कुल अभिष्ट तरीका=12C7×5C4
Question 25
2 पुरुषों और 3 महिलाओं के एक समूह से 3 व्यक्तियों कि एक समिति बनानी है । यह कितने प्रकार से किया जा सकता है । इनमें से कितनी समितियाँ ऐसी है , जिनमें 1 पुरुष तथा 2 महिलाएँ है ?Sol :
(i)
कुल 5 व्यक्तियों मे से 3 व्यक्तियों को चुनने का तरीका=5C3
$=\frac{5 !}{3 !(5-3)!}$
$=\frac{5 \times 4 \times 3 !}{3 ! \times 2}$
=10
(ii)
2 पुरुषों में से 1 पुरुष चुनने का तरीका=2C1
3 महिलाओं में से 2 महिलाओं को चुनने का तरीका=3C2
∴कुल अभिष्ट तरीका=2C1×3C2
Question 26
9 लड़के और लड़कियों से 7 सदस्यों की एक समिति नानी है । यह कितने प्रकार से किया जा सकता है , जबकि समिति में,(i) तथ्यत: 2 लड़कियाँ है ?
(ii) न्यूनतम 3 लड़कियाँ है ?
(iii) अधिकतम 3 लड़कियाँ है ?
Sol :
(i)
9 लड़के और 4 लड़कियों में से 5 लड़के और 2 लड़कियों को चुनने का तरीका=9C5×4C2
(ii)
CASE-I
9 लड़के और 4 लड़कियों में से 4 लड़के और 3 लड़कियों को चुनने का तरीका=9C4×4C3
CASE-II
9 लड़के और 4 लड़कियोंं में से 3 लड़के और 4 लड़कियोंं को चुनने का तरीका=9C3×4C4
∴कुल अभिष्ट तरीका=9C4×4C3+9C3×4C4
(iii)
CASE-I
9 लड़के और 4 लड़कियोंं में से 7 लड़के और 0 लड़कियोंं को चुनने का तरीका=9C7×4C0
CASE-II
9 लड़के और 4 लड़कियोंं में से 6 लड़के और 1 लड़की को चुनने का तरीका=9C6×4C1
CASE-III
9 लड़के और 4 लड़कियोंं में से 5 लड़के और 2 लड़की को चुनने का तरीका=9C6×4C2
CASE-IV
9 लड़के और 4 लडंकियों में से 4 लड़के और 3 लड़की को चुनने का तरीका=9C4×4C3
∴कुल अभिष्ट तरीका=9C7×4C0+9C6×4C1+9C6×4C2+9C4×4C3
Question 28
14 फूटबाँल के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों की टीम कितने तरीके से चुनी जा सकती है यदि उनमें केवल दो गोलकीपर हो ?Sol :
2 गोलकीपर को छोड़कर शेष 12 खिलाड़ियों मे से 10 खिलाड़ियों को चुनने का तरीका=12C10
2 गोलकीपर मे से 1 गोलकीपर को चुनने का तरीका =2C1
∴कुल अभिष्ट तरीका=12C10×2C1
Question 30
8 विभिन्न सामानो को 7 लड़कों के बीच कितने तरीकों से बाँटा जा सकता है , यदि प्रत्येक लड़का कम-से-कम एक सामान पाता है ।Sol :
अत: इनमें एक ऐसा लड़का होगा, जिसे 2 सामान मिलेगा ।
∴7 लड़कों मे 2 सामान को देने का तरीका=7C2
6 लड़कों मे 1 सामान को देने का तरीका=6C1
5 लड़कों मे 1 सामान को देने का तरीका=5C1
4 लड़कों मे 1 सामान को देने का तरीका=4C1
∴ कुल अभिष्ट तरीका=7C2×6C1×5C1×4C1×3C1×2C1×1C1×$\frac{7 !}{6 !}$
Question 31
एक चुनाव में किसी शहर के तीन वार्डो में क्रमश: 4,5 और 8 आदमियों द्वारा प्रचार किया जाता है । यदि 20 रत्रक हो तो उन्हें विभिन्न वार्डों में कितने तरह से भेजा जा सकता है ?Sol :
20C4×16C5×11C8
Question 32
7 पुरुषों और 4 महिलाओं से 5 की एक कमिटीं बनानी है । कम-से-कम 3 महिलाओं को सम्मिलित कर कितने तरीकों से कमिटीं बनाई जा सकती है ?Sol :
CASE-I
3 महिला
7C2×4C3
CASE-II
4 महिला
7C1×4C4
Question 36
15 लड़कों के एक समूह में 6 हाँकी के खिलाड़ी है । कितने तरीकों से 12 लड़कों को चुना जा सकता है यदि हर एक चुनाव में कम-से-कम 4 हाँकी के खिलाड़ी हो ?Sol :
CASE-I
4 हाँकी के खिलाड़ी
9C8×6C4
CASE-II
5 हाँकी के खिलाड़ी
9C7×6C5
CASE-III
6 हाँकी के खिलाड़ी
9C6×6C6
Question 39
10 लड़कों और 7 लड़कियों में से 6 कि एक ऐसी पार्टी बनानी है जिसमें 3 लड़के और 3 लड़कियां सम्मिलित हो । कितने भिन्न तरीको से पार्टी बनाई जा सकती है यदि दो विशेष लड़कियां पार्टी में सम्मिलित होने से इंकार करती है ?Sol :
10C3×5C3
Question 40
किसी परिक्षार्थी को 10 प्रश्नो में 6 के उत्तर देने है । ये 10 प्रश्न पाँच-पाँच के दो समूहों में रखे गये है और प्रत्येक समूह से 4 से अधिक प्रश्नो पर प्रयत्न करने की अनुमति नहीं दी गई है तो परिक्षार्थी कितने प्रकार से प्रश्न के उत्तर दे सकते है ?Sol :
CASE-I
5C4×5C2
CASE-II
5C3×5C3
CASE-III
5C2×5C4
Question 43
किसी समतल में 10 बिन्दु है जिनमें 4 एक रैखिक है । उनको मिलाकर कितनी अलग-अलग सरल रेखाएँ खिची जा सकती है ?Sol :
10 बिन्दुओं में 2 को लेकर खिची गई सरल रेखा=10C2
=45
4 एक रैखिक बिंदुओं को लेकर खिची गई रेखाएँ=
=4C2-1
$=\frac{4 !}{2 !\times 2 !}-1$
$=\frac{4 \times 3 \times 2 !}{2 \times 2!}-1$
=5
∴कुल अभिष्ट तरीका=45-5
=40
Question 44
किसी समतल में 15 बिन्दु है । इनमें से 6 एक बिन्दुओं को छोडकर कोई भी तीन एक रेखा में नहीं है । इन बिन्दुओं को मिलाने पर(i) बनने वाली रेखाओं
(ii) बनने वाले त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए
Sol :
(i)
15C2-(6C2-1)
15 बिन्दुओं में से 2 को चुनने का तरीका=15C2
6 एक रैखिक बिंदुओं में से 2 को चुनने का तरीका=6C2
∴कुल अभिष्ट तरीका=15C2-(6C2-1)
(ii)
15 बिन्दुओं में से 3 को चुनकर बनने वाले त्रिभुजों की संख्या=15C3
6 एक रैखिक बिंदु से 1 भी त्रिभुज नहीं बनेगा
∴6 रैखिक बिंदु से 3 बिंदुओं को चुनकर (त्रिभुज नहीं बनेगा) का तरीका=6C3
∴कुल अभिष्ट तरीका=15C3-6C3
Question 45
ΔABC की भुजाओं AB,BC,CA पर क्रमशः 3,4 और 5 अंत बिन्दु है । त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए जो इन बिन्दुओं को त्रिभुज का शीर्ष मान कर बनाया जा सकता है ।Sol :
कुल 12 बिन्दुओं से बनने वाले त्रिभुजों की संख्या=12C3
रेखा AB,BC,CA पर स्थित बिंदुओं का आपस में मिलाने से कोई त्रिभुज नहीं बनेगा ।
∴रेखा AB पर स्थित 3 बिंदुओ में से 3 को चुनने का तरीका=3C3
∴रेखा BC पर स्थित 4 बिंदुओं में से 3 को चुनने का तरीका=4C3
∴रेखा CA पर स्थित 5 बिंदुओं में से 3 को चुनने का तरीका=5C3
∴कुल त्रिभुजों की संख्या =12C3-3C3-4C3-5C3
Question 47
5 सेब, 4 नारंगी और 3 आमों में से फलो के कितने चुनाव(संचय) बनाये जा सकते है ?[From 5 apples, 4 oranges and 3 mangoes , how many selections of fruits can be made ?]
Sol :
5 सेब मे से शुन्य या अधिक सेब चुनने का तरीका=5+1=6
4 नारंगी मे से शुन्य या अधिक नारंगी चुनने का तरीका=4+1=5
3 आमो मे से शुन्य या अधिक आमो चुनने का तरीका=3+1=4
∴कुल अभिष्ट तरीका=6×5×4-1
=120-1
=119
Question 49
एक प्रश्न-पत्र में 5 प्रश्न है । कितने तरीकों से कोई लड़का एक या अधिक प्रश्नों को हल कर सकते है ?Sol :
कुल अभिष्ट तरीका=25-1
=32-1
=31
Question 50
एक चुनाव में 3 स्थानों के लिए 6 उम्मीदवार है । एक वोटर 3 उम्मीदवारों से अधिक के लिए वोट नहीं दे सकता है । कितने तरीकों से वह वोट दे सकता है ?Sol :
CASE-I
6 उम्मीदवार में से 1 को वोट देने का तरीका=6C1
=6
CASE-II
6 उम्मीदवार मे से 2 को वोट देने का तरीका=6C2
=15
CASE-III
6 उम्मीदवार मे से 3 को वोट देने का तरीका=6C3
=20
∴कुल अभिष्ट तरीका=6+15+20=41
Question 51
किसी चुनाव में उम्मीदवार की संख्या चुने जाने वाले सदस्यों से एक अधिक है । यदि एक मतदाता अपना मत 30 विभिन्न प्रकार से दे सकता हो, तो उम्मीदवारों की संख्या बताइए। (प्रत्येक मतदाता कम-से-कम एक उम्मीदवार को वोट देता है ।)Sol :
माना उम्मीदवारों की संख्या=n
n उम्मीदवारों को एक या अधिक प्रकार से वोट देने का तरीका=2n-1
∴2n-1=30
इससे n का कोई पूर्णांक मान प्राप्त नहीं होगा ।
∴वोट मे से 1 वोट कम करेंगे
2n-1-1=30
2n-2=30
2n=32
2n=25
n=5
Question 52
कितने तरीकों से 12 भिन्न पुस्तकें 4 आदमियों में बराबर-बराबर बाँटी जा सकती है ?
[In how many 12 different books can be distributed equally in 4 persons ? ]
Sol :
Sol :
$\frac{12 !}{3 !\times 3 !\times 3 ! \times3 !}$
Question 53
कितने तरीकों से 12 भिन्न पुस्तकें 3 आदमियों में बराबर-बराबर बाँटी जा सकती है ?[In how many ways 12 different books can be distributed equally in 3 persons ?]
Sol :
$\frac{12 !}{4 ! \times 4!\times 4!}$
Question 54
कितने तरीकों से 52 ताश के पत्तों को 4 समुच्चयो में बाँटा जा सकता है जिनमें तीन में 17 पत्ते तथा शेष चौथे में एक पत्ता हो ?
[In how many ways can a pack of 52 playing cards be divided in 4 sets three of them having 17 cards each and the fourth just one card?]
Sol :Question 55
कितने तरीकों से 10 आमों को 4 व्यक्तियों में बाँटा जा सकता है , यदि कोई व्यक्ति किसी संख्या में आम पाता हो ?Sol :
10 आमों को 4 व्यक्तियों में बाँटने का तरीका=n+r-1Cr-1
=10+4-1C4-1
=13C3
Question 58
10 व्यंजनों और 4 स्वरों से कितने शब्द बनाये जा सकता है यदि प्रत्येक शब्द मे 3 व्यंजन और 2 स्वर हो ?Sol :
10C3×4C2×5!
Question 59
एक टेबुल को 7 सीट है । एक तरफ के 4 सीटो का मुख खिड़की की ओर है और 3 का मुख विपरित है । कितने तरीकों से 7 लोगों को टेबुल के लिए बैठाये जा सकते है यदि 3 लोग X,Y और Z खिड़की की ओर मुख करके बैठे ?Sol :
3 लोग X,Y, और Z को 4 स्थानों पर बैठाने का तरीका=4C3
3 लोग X,Y, और Z को आपस में बैठाने का तरीका=3!
तथा शेष 4 स्थानों पर 4 व्यक्तियों को बैठाने का तरीका=4!
∴कुल अभिष्ट तरीका=4C3×3!×4!
Question 60
16 आदमियों के लिए चाय पार्टी की व्यवस्था की जाती है । एक लम्बी टेबुल के प्रत्येक ओर 8 कुर्सियाँ है । 4 आदमी एक तरफ और दो दूसरी तरफ बैठना चाहते है । कितने तरीकों से उन्हें बैठाया जा सकता है ?Sol :
16 स्थानों में 4 आदमी एक तरफ तथा और 2 दूसरी तरफ बैठना चाहते है ।
6 व्यक्तियों को छोड़कर शेष 10 स्थानों पर 4 व्यक्तियों को बैठाने का तरीका=10C4
6 व्यक्तियों को 6 स्थानों पर बैठाने का तरीका=6C6
टेबल के दोनो तरफ व्यक्तियों को आपस मे बैठाने का तरीका=8!×8!
∴कुल अभिष्ट तरीका=10C4×6C6×8!×8!
Mk
ReplyDelete