KC Sinha Mathematics Solution Class 10 Chapter 3 दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म (PAIR OF LINEAR EQUATIONS IN TWO VARIABLES) Exercise 3.4

 Exercise 3.4

Question 1

ब्रज-गुणन विधि से निम्नलिखित रैखिक समीकरण युग्मों को हल करें :

(i)

$8 x+5 y=9$

$3 x+2 y=4$


(ii)

$2 x+3 y=46$

$3 x+5 y=74$



(iii)

$x+4 y+9=0$

$5 x-1=3 y$


(iv)

$2 x+3 y-7=0$

$6 x+5 y-11=0$


(v)

$\frac{2}{x}+\frac{3}{y}=13$

$\frac{5}{x}-\frac{4}{y}=-2$


(vi)

$\frac{x}{6}+\frac{y}{15}=4$

$\frac{x}{3}-\frac{y}{12}=\frac{19}{4}, x \neq 0, y \neq 0$


Question 2

बज्र-गुणन विधि द्वारा निम्नांकित रैखिक समीकरण युग्मों को हल करें-

(i) 

ax+by=a-b

bx-ay=a+b


(ii)

$\frac{x}{a}+\frac{y}{b}=a+b$

$\frac{x}{a^{2}}+\frac{y}{b^{2}}=2, a \neq 0, b \neq 0$


(iii)

x-y=a+b

$a x+b y=a^{2}-b^{2}$



(iv)

$\frac{2 x}{a}+\frac{y}{b}=2$

$\frac{x}{a}-\frac{y}{b}=4, a \neq 0, b \neq 0$



(v)

$2 a x+3 b y=a+2 b$

$3 a x+2 b y=2 a+b$


(vi)

$\frac{x}{a}+\frac{y}{b}=2$

$a x-b y=a^{2}-b^{2}$


Question 3

निम्नांकित समीकरण निकाय को बज्र-गुणन विधि द्वारा हल करें :

$a(x+y)+b(x-y)=a^{2}-a b+b^{2}$

$a(x+y)-b(x-y)=a^{2}+a b+b^{2}$



Question 4

बज्र-गुणन विधि से ज्ञात करें निम्नलिखित रैखिक-समीकरण युग्म में किसका हल अद्वितीय है, किसका हल नही है तथा किसका अपरिमिति रूप से अनेक हल हैं ?

(i)

x-3y-7=0

3x-3y-15=0


(ii)

$2 x+y=5$

$3 x+2 y=8$


(iii)

$3 x-5 y=20$

$6 x-10 y=40$


(iv)

$x-3 y-3=0$

$3 x-9 y-2=0$


(v)

$x+y=2$

$2 x+2 y=4$


(vi)

$x+y=2$

$2 x+2 y=6$


Question 5

निम्नांकित रैखिक समीकरण निकाय को बज्ञ-गुणन विधि द्वारा हल करें :

(i)

$\frac{5}{x+y}-\frac{2}{x-y}+1=0$

$\frac{15}{x+y}+\frac{7}{x-y}-10=0$


(ii)

$a x-a y=2$

$(a-1) x+(a+1) y=2\left(a^{2}+1\right)$


Question 6

यदि 2 पेंसिल और 3 रबड़ की कीमत 9 रु. हो और 4 पेंसिल और 6 रबड़ की कीमत 18 रु. हों तो प्रत्येक पेंसिल और प्रत्येक रबड़ की कीमत ज्ञात करें।

Sol :


Question 7

दो रेलगाड़ियों द्वारा तय मार्ग को समीकरणों x+2y-4=0 और 2x+4y-12=0 से प्रकट किया गया है । क्या ये मार्ग एक-दूसरे को काटेंगे ?

Sol :


Question 8

दो आदमियों की आमदनी का अनुपात 9: 7 है और उनके खर्च का अनुपात 4: 3 है । यदि उनमें से प्रत्येक प्रति माह 2000 रु० बचाता है तो उनकी मासिक आय ज्ञात करें।

Sol :



Question 9

दो अंकों की एक संख्या एवं अंकों के पलटने पर बनी संख्या का योग 66 है । यदि संख्या के अंकों का अंतर 2 हो तो संख्या बताइये । ऐसी कितनी संख्यायें होंगी ?

Sol :



Question 10

यदि किसी भिन्न के अंश में 1 जोड़ा जाय और हर से 1 घटाया जाय तो वह 1 हो जाता है । यदि हर में 1 जोड़ते हैं, तो यह $\frac{1}{2}$ हो जाता है । भिन्न क्या है ?

Sol :



Question 11

5 नारंगी और 3 सेब की कीमत 35 रु० तथा 2 नारंगी और 4 सेब की कीमत 28 रु० है । एक नांरगी और एक सेब की कीमत ज्ञात करें।

Sol :


Question 12

किसी छात्रावास में मासिक व्यय का एक भाग नियत है तथा शेष इस पर निर्भर है कि छात्र ने कितने दिन भोजन किया है ? जब एक छात्र A को जो 20 दिन भोजन करता है, 1000 रु० देना पड़ता है जबकि B को जो 26 दिन भोजन करता है 1180 रु० देना पड़ता है । नियत मासिक व्यय तथा एक दिन के भोजन का मूल्य ज्ञात करें।

Sol :



Question 13

किसी भिन्न के अंश से 1 घटाने पर वह $\frac{1}{3}$ हो जाता है और हर में 8 जोड़ने पर $\frac{1}{4}$ हो जाता है । भिन्न ज्ञात करें।

Sol :






No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *