KC Sinha Mathematics Solution Class 10 Chapter 4 द्विघात समीकरण (QUADRATIC EQUATIONS) Exercise 4.1

 Exercise 4.1

Type I : द्विघात समीकरण के पहचान पर आधारित प्रश्न :

Question 1

जाँच कीजिए कि निम्नलिखित समीकरण, द्विघात समीकरण है या नहीं :

(i) (x-2)(x+1)=(x-1)(x+3)

(ii) $(x-2)^{2}+1=2 x-3$

(iii) x(x+1)+8=(x+2)(x-2)

(iv) (x-3)(2x+1)=x(x+5)

(v) $x(2 x+3)=x^{2}+1$

(vi) $x^{2}+3 x+1=(x-2)^{2}$

(vii) (x+1)(x-1)=(x+2)(x+3)

(viii) $(x-1)^{2}=(x+1)^{2}$

Sol :


Question 2

जाँच कर देखें कि निम्नलिखित समीकरण द्विघात समीकरण हैं या नहीं :

(i) $(x+2)^{3}=x^{3}-4$

(ii) $x-\frac{1}{x}=8$

(iii) $2 x^{2}-3 \sqrt{x}+5=0$

(iv) $x^{2}+\frac{1}{x}=5$

(v) $x^{2}-\frac{1}{x^{2}}=8$

Sol :


Type II : दिए गए स्थिति की गणितीय निरूपण पर आधारित प्रश्न :

Question 3

निम्न स्थितियों को द्विघात समीकरणों के रूप में निरूपित कीजिए :

(i) जॉन और जीवंती दोनों के पास कुल मिलाकर 45 कंचे हैं । दोनों पाँच-पाँच कंचे खो देते हैं और अब उनके पास कंचों की संख्या का गुणनफल 124 है । हम जानना चाहेंगे कि आरम्भ में उनके पास कितने कंचे थे ।

(ii) एक दुकानदार 80 रु० में कुछ किताबें खरीदता है । यदि किताब का मुल्य 1 रु० कम होता तो वह उसी राशि में चार किताबें अधिक खरीद लिया होता ।

(iii) एक कुटीर उद्योग एक दिन में कुछ खिलौने निर्मित करता है । प्रत्येक खिलौने का उत्पादन मूल्य (रुपयों में) 55 में से एक दिन में निर्मित खिलौने की संख्या को घटाने से प्राप्त संख्या के बराबर है । किसी एक दिन कुल निर्माण लागत 750 रु० थी । हम उस दिन निर्माण किए गए खिलौने की संख्या ज्ञात करना चाहेंगे ।

(iv) दो धनात्मक पूर्णांक के वर्गों का योग 117 हैं । यदि छोटी संख्या का वर्ग, बड़ी संख्या के चार गुणें के बराबर हो, तो हमें सख्याओं को ज्ञात करने की जरूरत है ।

(v) एक कपड़े के टुकड़े की कीमत 200 रु० है । यदि कपड़े का टुकड़ा 5 मीटर अधिक लम्बा होता और इसकी कीमत 2 रु० कम होती, तो टुकड़े की कीमत अपरिवर्तित रहती है ।

Sol :












No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *