KC Sinha Mathematics Solution Class 12 Chapter 5 आव्यूह ( Matrices ) Exercise 5.2 (Q43-Q49)

Exercise 5.2



Question 43

किसी व्यापार संघ के पास 30000 रूपयों का कोष है जिसे दो भिन्न-भिन्न प्रकार के बांडों में निवेशित करना है। प्रथम बांड पर 5% वार्षिक तथा द्वितीय बांड पर 7% वार्षिक ब्याज प्राप्त होता है। आव्यूह गुणन के प्रयोग द्वारा यह निर्धारित कीजिए कि 30000 रुपयों के कोष को दों प्रकार के बांडों मे निवेश करने के लिए प्रकार बाँटे जिससे व्यापार संघ को प्राप्त कुल वार्षिक ब्याज
(a) 1800 रु हो।
(b) 2000 रु हो।

[A trust fund has 30000 that must be invested in two different types of bonds. The first pays 5% interest per year and the second bond pays 7% interest per year. Using matrix multiplication, determine how to divide 30000 among the two types of bonds. If the trust fund must obtain an annual total interest of : 
(a) 1800
(b) 2000
]
Sol :



<to be added>


Question 44
एक दुकान के स्टाँक मे 20 दर्जन कमीज, 15 दर्जन पायजामा और 25  दर्जन मोजे है । यदि इनका विक्रय मूल्य 50 प्रति कमीज , 90 प्रति पायजामा तथा 12 प्रति जोड़ा मोजा हैं , तो दुकान के मालिक द्वारा सभी वस्तुओ को बेचने के बाद प्राप्त कुल राशि निकाले ।

[A store has in stock 20 dozen shirts, 15 dozen trousers and 25 dozen pair f socks. If the selling prices are 50 per shirt, 90 per trouser and 12 per pair of socks then find the total amount the store owner will get after selling all items in the stock]
Sol :
कुल धन राशि
$=\left[\begin{array}{lll}240 & 180 & 300\end{array}\right]\left[\begin{array}{l}50 \\ 90 \\ 12\end{array}\right]$

=12000+16200+3600

=31800


Question 45

किसी विशेष विद्यालय के सहकारी दुकान में 10 दर्जन भौतिक विज्ञान, 8 दर्जन रसायन विज्ञान और 5 दर्जन गणित की पुस्तकें है । इनका विक्रय मूल्य क्रमशः 8.30 रु०, 3.45 रु० तथा 4.50 रु० प्रति पुस्तक है। सभी पुस्तकों का विक्रय करने पर दुकानदार द्वारा कुल प्राप्त धनराशि निकालें।

[Co-operative store of a particular school has 10 dozen physics books. 8 dozen chemistry books and 5 dozen mathematics books. Their selling prices are Rs. 8.30, Rs. 3.45 and Rs. 4.50 each book respectively. Find the total amount the store keeper will receive from selling all tile items.]

Sol :


Question 46

किसी स्कूल की पुस्तकों की दुकान में 10 दर्जन रसायन विज्ञान, 8 दर्जन भौतिक विज्ञान तथा 10 दर्जन अर्थशास्त्र की पुस्तकें हैं। इन पुस्तकों का विक्रय मूल्य क्रमशः 80 रु०, 60 रु० तथा 40 रु० प्रति पुस्तक है। आव्यूह बीजगणित के प्रयोग द्वारा ज्ञात कीजिए कि सभी पुस्तकों को बेचने से दुकान को कुल कितनी धनराशि प्राप्त होगी ।

[The book-shop of a particular school has 10 dozen chemistry books, 8 dozen physics books, 10 dozen economics books. Their selling price are Rs. 80, Rs. 60 and Rs. 40 each respectively. Find the total amount the book-shop will receive from selling all the books using matrix algebra.]
Sol :






Question 47
एक निर्माता तीन प्रकार प्रकार की वस्तुएँ x, y तथा z का उत्पादन करता है जिन का वह दो बाजारों में विक्रय करता है। वस्तुओं की वार्षिक आय बिक्री नीचे सूचित (निर्देशित) है : 
[A manufacturer produces three products x, y, z which he sells in two markets. Annual sale are indicated below.l

बाजार (Market)उत्पाद (Products)
I                100002000          18000
II                600020000          8000

(a) यदि x, y तथा z के इकाई विक्रय मूल्य क्रमशः 2.50 रु० ,1.50 रु० तथा 1.00 रु० हो तो आव्यूह बीजगणित की सहायता से ज्ञात कीजिए कि प्रत्येक बाजार से कुल राजस्व कितना प्राप्त होगा।

[If unit sale prices of x, y and z are Rs. 2.50, Rs. 1.50 and Rs. 1.00 respectively. Find the total revenue in each market with the help of matrix algebra.]


(b) यदि उपरोक्त तीनों उत्पादों का इकाई लागत मूल्य क्रमशः 2.00 रु०, 1.00 रु० तथा 50 पैसे हो, तो कुल लाभ ज्ञात करें ।
[If the unit costs of the above three commodities are Rs. 2.00Rs. 1.00 and 50 paise respectively. Find the gross profit.]

Sol :

<to be added>




<to be added>
बाजार-I की वस्तुओ मे लागत
$=\left[\begin{array}{llll}10000 & 2000 &18000\end{array}\right]\begin{bmatrix}2\\1\\0.50\end{bmatrix}$

=20000+2000+9000
=31000

कुल लाभ =46000-31000
=15000

बाजार की वस्तुओ मे लागत$=\left[\begin{array}{llll}6 000 & 20000 &8000\end{array}\right]\begin{bmatrix}2\\1\\0.50\end{bmatrix}$

=12000+20000+4000
=36000

कुल लाभ =53000-36000
=17000

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *