Exercise 9.1
Question 21
किसी वृक्ष का ऊपर का भाग जो आँधी से टुट कर पृथ्वी से 30° का कोण बनाता है। वृक्ष की जड़ से उस बिन्दु की दूरी जहाँ वृक्ष का ऊपरी शिरा पृथ्वी को छुता है 25 m है। वृक्ष की प्रारंभिक ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
Sol :
tan θ$=\frac{P}{B}$
tan 30°$=\frac{PQ}{25}$
$\frac{1}{\sqrt{3}}=\frac{PQ}{25}$
PQ$=\frac{25}{\sqrt{3}}$ m
cos θ$=\frac{B}{H}$
cos 30°$=\frac{25}{PR}$
$\frac{\sqrt{3}}{2}=\frac{25}{PR}$
$PR=\frac{25}{\sqrt{3}}\times 2$
∴प्रारंभिक ऊँचाई =PQ+PR
$=\frac{25}{\sqrt{3}} +\frac{25}{\sqrt{3}}\times 2$
$=\frac{25+50}{\sqrt{3}}=\frac{75}{\sqrt{3}}\times \frac{\sqrt{3}}{\sqrt{3}}$
$=\frac{75\sqrt{3}}{3}$
=25√3 m
∴वृक्ष की प्रारंभिक ऊँचाई=25√3 m
Question 22
एक बिजली का खम्भा 10 m ऊँचा है । एक स्टील का तार , खम्भे की चोटी से बाँध कर, (इसे सीधा खड़ा रखने के लिए) जमीन पर एक बिन्दु से स्थिर (fix) कर दिया गया है। यदि स्टील तार खम्भें कीं जड़ से जाने वाली क्षैतिज रेखा से 45° का कोण बनाता है, तो स्टील तार की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
Sol :
sin θ$=\frac{P}{H}$
sin 45°$=\frac{PQ}{PR}$
$\frac{1}{\sqrt{2}}=\frac{10}{PR}$
PR=10√2 m
स्टील तार की लम्बाई=10√2 m
Question 23
एक नदी को पार करने में एक आदमी को पुल की दिशा में (एक छोर से दूसरे छोर तक) जाने में 250 m दूरी तय करनी पड़ती है। यदि पूल नदी के किनारे के साथ 30° का कोण बनाती है, तब नदी की चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
Sol :
माना ABCD एक पुल है। PQ नदी की चौड़ाई है, PR दोनो छोर को बीच की दूरी है तथा पुल एवं किनारे है, तो पुल की चौड़ाई PQ=?
∴ΔPQR में,
PR=250 m, ∠R=30° , PQ=?
sin θ$=\frac{P}{H}=\frac{PQ}{PR}$
sin 30°$=\frac{PQ}{250}$
$\frac{1}{2}=\frac{PQ}{250}$
$PQ=\frac{250}{2}$
PQ=125 m
Question 24
एक वायुयान , जमीन से 30° कोण पर उड़ता हुआ 184 m की दूरी तय करता है। वायुयान जमीन से कितनी ऊपर होगी ।
Sol :
Question 25
1.5 m लम्बा एक आदमी पेड़ की चोटी को देखता है और पाता है कि पेड़ की चोटी उसके आँख पर 60° का उन्नयन कोण बनाता है । यदि पेड़ से आदमी की दूरी 36 m हो, तो पेड़ की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
Sol :
Question 26
एक आदमी जो $1 \frac{3}{4} \mathrm{~m}$ लम्बा है मन्दिर के चोटी का उन्नयन कोण 30° पाता है यदि आदमी की दूरी मन्दिर से 15 m है, तो मन्दिर की ऊँचाई बताइये।
Sol :
PQ$=\frac{15}{\sqrt{3}}$
PQ=5√3
मन्दिर की ऊँचाई=PQ+QB
=5√3+1.75
=8.660+1.75=10.41 m
Question 27
एक ध्वजदंड, एक उदग्र (vertical) मीनार पर खड़ा है । मीनार की जड़ से 10 m दूर स्थित बिन्दु से मीनार एवं ध्वजदंड क्रमशः 45° एवं 15° के कोण बनाते हैं। ध्वजदंड की लम्बाई ज्ञात कीजिए ।
Sol :
AQ=10√3 m
∴ध्वजदंड की लम्बाई=AQ-PQ
=10√3-10
=10×1.732-10
=17.32-10
=7.32
Question 28
एक मीनार पर 20 m लम्बा ध्वजदंड खड़ा है । धरती तल पर के एक बिन्दु से ध्वज दंड के पाद और शिखर के उन्नयन कोण क्रमशः 30° और 60° हैं । मीनार की ऊँचाई बताइये ।
Sol :
$RQ\sqrt{3}=20+\frac{RQ}{\sqrt{3}}$
$RQ\sqrt{3}-\frac{RQ}{\sqrt{3}}=20$
$\frac{RQ\sqrt{3}\times \sqrt{3}-RQ}{\sqrt{3}}=20$
3RQ-RQ=20×√3
2RQ=20√3
$RQ=\frac{20\sqrt{3}}{2}=10\sqrt{3}$
RQ को (i) में रखने पर,
Question 29
एक मीनार पर एक ध्वजदंड खड़ा है । मीनार के पाद से 60 m कर दूरी पर तल पर के एक बिन्दु से ध्वज दंड के पाद और शिखर के उन्नयन कोण क्रमशः 30° और 60° है । ध्वजदंड की ऊँचाई बताइये।
Sol :
AQ=60√3 m
ध्वदजंड की ऊँचाई=AQ-PQ
=60√3-20√3
Question 30
एक पैंडस्टल के शिखर पर एक 1.46 m ऊँची मूर्ति लगी है । भूमि के एक बिन्दु से मूर्ति के शिखर का उन्नयन कोण 60° है और बिन्दु से पेडस्टल के शिखर का उन्नयन कोण 45° है । पेडस्टल की ऊँचाई ज्ञात करे।
Sol :
$1.732-1=\frac{1.46}{PQ}$
$\frac{0.732}{1}=\frac{1.46}{PQ}$
PQ=$\frac{1.46}{0.732}$
PQ=1.99436
PQ=2 m
पेडस्टल की ऊँचाई ( PQ )=2 m
No comments:
Post a Comment